रायपुर , दिसंबर 04 -- छत्तीसगढ़ के अटल नगर ( नवा रायपुर ) स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन में अगामी 14 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार यह सत्र चार दिनों तक चलेगा और 17 दिसंबर तक इसकी कार्यवाही जारी रहेगी। पहले ही दिन 'छत्तीसगढ़ विजन' पर विशेष चर्चा प्रस्तावित है, जिसके दौरान सरकार की प्राथमिकताओं और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत विमर्श होगा।
इस बार के सत्र में पहले से अधिक मुद्दे उठने की उम्मीद है। मंत्रियों से सवाल-जवाब के लिए विधायकों ने कुल 628 प्रश्न दर्ज कराए हैं-जिनमें 604 ऑनलाइन और 24 ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं। यह संख्या बताती है कि विपक्ष ही नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष के कई सदस्य भी सरकार को विभिन्न मामलों पर घेरने की तैयारी में हैं।
इस सत्र में कानून-व्यवस्था, धान खरीदी व्यवस्था, सड़क निर्माण की स्थिति और राशन वितरण में अनियमितताएं ऐसे प्रमुख मुद्दे होंगे जिन पर हंगामा होने की संभावना है। राजनीतिक गलियारों में अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरे सत्र के दौरान नई विधानसभा इमारत गरमा-गरम बहसों का केंद्र बनी रहेगी।
विधानसभा सचिवालय ने जानकारी दी है कि 14 दिसंबर से शुरू होने वाले इस सत्र में सदस्य सुबह आठ बजे तक अपने नोटिस दाखिल कर सकेंगे। इसके तहत ध्यानाकर्षण, स्थगन तथा नियम 267-क के अंतर्गत सूचनाएं स्वीकार की जाएंगी। नियमों के अनुसार कोई भी सदस्य एक दिन में अधिकतम दो ध्यानाकर्षण और एक स्थगन प्रस्ताव दे सकेगा। पूरे सत्र के दौरान कुल छह ध्यानाकर्षण और तीन स्थगन सूचनाओं की सीमा तय की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित