रायगढ़ , नवंबर 13 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर हाथियों का जंगल से निकलकर सड़क पर आने का सिलसिला जारी है। पिछले दो दिनों से घरघोड़ा-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर 25 हाथियों का झुंड लगातार दिखाई दे रहा है। इन हाथियों में नर-मादा के साथ शावक भी शामिल हैं।

बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे ये हाथी सामारूमा के जंगल से निकलकर सड़क पर पहुंच गए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के मद्देनजर दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया गया। हाथी सड़क पर कुछ देर तक चहलकदमी करते रहे, जिसके बाद वे वापस जंगल की ओर लौट गए।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को भी यही झुंड सड़क पर करीब आधे घंटे तक मौजूद रहा था। स्थानीय लोगों ने इस दौरान हाथियों के वीडियो और फोटो भी कैद किए।

वर्तमान में रायगढ़ वनमंडल में हाथियों की संख्या बढ़कर 39 हो चुकी है। वन विभागीय रिकार्ड के अनुसार, रायगढ़ रेंज के बंगुरसिया में दो, घरघोड़ा के चार और कमतरा बीट में एक-एक, तमनार रेंज के सामारूमा में 25 तथा खरसिया के कापरमार में 10 हाथियों का झुंड दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित