अंबिकापुर , नवम्बर 08 -- छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से सटे गुलाब कॉलोनी के अहाते की चहारदिवारी (बाउंड्री वॉल) तोड़े जाने से कॉलोनी में रह रहे शासकीय कर्मचारियों में गहरा आक्रोश फैल गया है। कर्मचारियों ने इस घटना को पूरी तरह अनुचित और असुरक्षा बढ़ाने वाला कदम बताया है। बाउंड्री वॉल टूटने के बाद कॉलोनी वासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
शनिवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी फ़गेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पूरे प्रकरण की जांच की। अधिकारियों ने कहा कि शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ जांच के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में नए भवन निर्माण की मांग चल रही है। हालांकि नए न्यायालय भवन का निर्माण कार्य चठीरमा क्षेत्र में प्रस्तावित किया गया है लेकिन कुछ अधिवक्ताओं द्वारा पुराने परिसर में ही नया भवन बनाने की मांग की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसी विवाद के चलते कुछ अधिवक्ताओं ने न्यायालय से सटी गुलाब कॉलोनी की बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया है, तोड़े जाने का वीडियो शासकीय अधिकारियों के बच्चों ने रिकॉर्ड किया है यह वीडियो स्थानीय स्तर पर वॉयरल है।
कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि उन्हें घर खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था लेकिन इसके बावजूद पीछे के हिस्से की दीवार तोड़ दी गई, जिससे असामाजिक तत्वों और जानवर आदि के प्रवेश का खतरा बढ़ गया है।
कॉलोनी में निवासरत शासकीय महिला कर्मचारी मांसिरो लकड़ा ने कहा, "हम लोग भय के माहौल में जी रहे हैं, बाउंड्री वॉल टूटने से असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। हम लोगों को यह आवास सरकार की ओर से दिया गया है जब सरकार नया भवन देगी तो हम लोग चले जाएंगे। पास में ही एक अधिवक्ता रहती हैं, वो कब्जा धारी हैं जिन्हें कथित तौर पर कोर्ट स्टे मिला हुआ है, वीडियो में देखा जा सकता है कि बाउंड्री वॉल तोड़ने में अधिवक्ता लोग शामिल हैं।"वहीं उपजिलाधिकारी ने कहा, "किसी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गंभीर अपराध है, इसकी जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"इसी तरह शासकीय कर्मचारी विनोद कुमार बारगाह ने बताया कि "हम सभी सरकारी सेवा में हैं और वर्षों से यहां रह रहे हैं। बिना पूर्व सूचना और अनुमति के बाउंड्री तोड़ना न केवल अनुचित है।
पुलिस प्रशासन ने कॉलोनी के निवासियों को भरोसा दिलाया है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, कॉलोनी में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित