दंतेवाड़ा , दिसंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत राज्य के बाहर एक शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा-कक्ष की पढ़ाई से आगे बढ़कर व्यावहारिक एवं प्रयोगात्मक ज्ञान से जोड़ना रहा।
इस शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले के विद्यार्थियों एवं ए.वी.एन. शिक्षकों सहित कुल 33 सदस्यीय दल को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित रमन विज्ञान केंद्र तथा आसपास के प्रमुख वैज्ञानिक एवं शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न मॉडल, प्रयोग, इंटरएक्टिव गैलरी, विज्ञान प्रदर्शन और नवाचार आधारित गतिविधियों को नजदीक से देखा और समझा। इससे विद्यार्थियों को विज्ञान की जटिल अवधारणाओं को सरल एवं रोचक तरीके से जानने का अवसर मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित