रायगढ़ , अक्टूबर 22 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित धरमजयगढ़ क्षेत्र के चानमारी इलाके में स्थित एक डबरी में बुधवार सुबह एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान डूगरूपारा निवासी 19 वर्षीय कैलाश सारथी के रूप में की गई है।

मामले की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में शव के सिर और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या कर शव को डबरी में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्ग कायम कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चिंता और दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में संदेहास्पद गतिविधियों और व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित