कोण्डागांव , नवंबर 24 -- छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुचारू और पारदर्शी ढंग से जारी है। जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में किसानों को सुविधाजनक प्रक्रिया उपलब्ध कराई गई है, जिसके चलते खरीदी कार्य में तेजी देखी जा रही है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में कुल 73,055 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है।
जिला पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों में सोमवार की स्थिति में सबसे अधिक धान बहीगांव केंद्र में खरीदा गया, जहां 5520.80 क्विंटल धान उपार्जित हुआ। इसके बाद गम्हरी में 4853.60 क्विंटल, मुलमुला में 3747.60 क्विंटल, अरण्डी में 3426.40 क्विंटल और अड़ेंगा में 3018.40 क्विंटल धान की खरीदी दर्ज की गई। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि किसान बड़ी संख्या में अपनी उपज बेचने उपार्जन केंद्रों तक पहुंच रहे हैं और व्यवस्था भी सुचारू रूप से काम कर रही है।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में धान खरीदी व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। किसानों के लिए ऑनलाइन टोकन व्यवस्था उपलब्ध है, जिससे वे मोबाइल एप के माध्यम से अपना टोकन प्राप्त कर आसानी से केंद्र पर धान बेच सकते हैं। उपार्जन केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्र, आर्द्रतामापी यंत्र और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित