सुकमा , अक्टूबर 24 -- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने शुक्रवार को सुकमा जिले के सुदूर वनांचल ग्राम दुलेड़ में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब बस्तर बदलाव की राह पर है और हर गांव विकास का केंद्र बनेगा। यह पहला अवसर था जब राज्य के उपमुख्यमंत्री ने इस घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
ग्राम दुलेड़ में भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री विजय शर्मा ने कहा कि सुरक्षा बलों का कैंप खुलने के बाद यहां अभूतपूर्व बदलाव आया है और अब लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग भोले-भाले ग्रामीणों को बहकाकर हिंसा के मार्ग पर ले जाते हैं, वे समाज के दुश्मन हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित