राजनांदगांव , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में शुभम लॉज के सामने एक अज्ञात पुरुष का शव संदिग्ध हालत में मिला है। पुलिस ने इस मामले की जांच का काम शुरु कर दिया है।

मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना हाजिर आकर प्रार्थी कमलेश मश्राम ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी कि शुभम लॉज, जो दो दिन से बंद है, के सामने एक व्यक्ति पड़ा है जो हिल-डुल नहीं रहा है। पानी छिड़कने के बावजूद भी जब वह नहीं उठा तो उसकी मृत्यु होने की आशंका हुई।

पुलिस ने लॉज का सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिससे पता चला कि वह व्यक्ति उसी दिन दोपहर लगभग 11:00 बजे लॉज के पास आकर लेटा था। रात्रि लगभग सात बजे तक वह व्यक्ति हरकत करता और हाथ-पैर हिलाता हुआ दिखाई दे रहा था।

मृतक ने नीले रंग का फुलशर्ट और काले रंग का लोवर पहना हुआ है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक-108/2025 धारा- 194 बी.एन.एस.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित