बालोद, 25 जनवरी 2026 ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ में बालोद जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रविवार को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालोद जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्याम लाल नवरत्न उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परिवार न्यायालय के न्यायाधीश योगेश पारिक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार सोनी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील कुमार चंद्रवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव भारती कुलदीप, एसडीएम नूतन कंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्याम लाल नवरत्न ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार केवल अधिकार नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने सभी मतदाताओं से प्रत्येक प्रकार के निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मताधिकार के माध्यम से ही नागरिक शासन व्यवस्था में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर मतदाता बनने वाले नवयुवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी भी दी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि मतदान का अधिकार मिलने के साथ नागरिकों पर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी भी आती है, जिसे सभी मतदाताओं को समझते हुए निभाना चाहिए।
कार्यक्रम का प्रतिवेदन वाचन करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने में शासन-प्रशासन के साथ-साथ आम जनता की सहभागिता भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जिलेवासियों से आगामी सभी निर्वाचन में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवरत्न ने उपस्थित सभी नागरिकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए निर्भीक होकर, बिना किसी प्रलोभन, धर्म, जाति, वर्ग या भाषा के प्रभाव में आए बिना मतदान करने की शपथ दिलाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित