नारायणपुर , नवंबर 14 -- छत्तीसगढ की नारायणपुर पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की संयुक्त टुकड़ियों ने अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित जाटलूर गांव में एक नया सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित किया है। यह कदम नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे 'माड़ बचाओ' अभियान का हिस्सा है और इसके जरिए क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने तथा स्थानीय निवासियों को नक्सल हिंसा से मुक्ति दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह कैंप गुरुवार को खोला गया है और इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की दी गयी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में पिछले एक साल में खुला 16वां कैंप है। इस नए कैंप की स्थापना के साथ ही सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा बनाए गए एक स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया, जिसे क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी के एक स्पष्ट संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

कैंप के उद्घाटन के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक अमित तुकाराम और पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया मौजूद रहे, जिन्होंने आसपास के गांवों से आए निवासियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।

पुलिस अधीक्षक गुड़िया ने कहा, "जाटलूर कैंप की स्थापना केवल एक सुरक्षा चौकी नहीं, बल्कि इस पूरे क्षेत्र के लिए विकास और विश्वास की एक नई कड़ी है। इससे ओरछा-आदेर-लंका मार्ग पर सड़क निर्माण कार्यों को सुरक्षा प्रदान करने में सहूलियत होगी और आम लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त होगा।"कैंप के उद्घाटन समारोह के दौरान ग्रामीणों के बीच कपड़े, खेल सामग्री जैसी जरूरी वस्तुओं का वितरण भी किया गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस कदम का स्वागत करते हुए इसे 'भयमुक्त जीवन' की शुरुआत बताया। सुरक्षा बलों का मानना है कि ऐसे कैंपों की स्थापना से नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला तेज होगा। पुलिस आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024-25 में नक्सल विचारधारा को त्यागकर 208 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

जाटलूर में इस नए कैंप की स्थापना को नक्सल विरोधी रणनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है। इससे न केवल सुरक्षा बलों की निगरानी मजबूत होगी, बल्कि इस दुर्गम क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और संचार जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित