कांकेर , दिसंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाने और आपराधिक गतिविधियों की सूचना सीधे पुलिस तक पहुंचाने के लिए जिला पुलिस ने एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन क्रमांक 94791-55125 जारी किया गया है।
"अपराध मुक्त समाज की ओर एक कदम" अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार राखेचा ने आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह पहल की है।
कांकेर एसपी के कार्यालय से गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य अपराधों पर समय रहते अंकुश लगाना और समाज में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना है। इस व्हाट्सएप हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिक अपने आसपास घटित हो रही किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, संदिग्ध गतिविधियों, अपराध में संलिप्त व्यक्तियों अथवा असामाजिक तत्वों से संबंधित जानकारी सहज रूप से पुलिस तक पहुंचा सकते हैं।
पुलिस प्रशासन के अनुसार प्राप्त प्रत्येक सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों की सतत निगरानी में त्वरित जांच एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिससे अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित