राजनांदगांव , नवंबर 06 -- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में एक दिवसीय नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम रानीतराई, चारभाठा, पुराना खुर्सीपार और घुमका में पशु चिकित्सा शिविर लगाए गए, जिनमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ग्राम रानीतराई में आयोजित शिविर में कुल 35 पशुओं का उपचार, 42 कृमिनाशक, 35 किरनीनाशक, तथा 25 औषधियों का वितरण किया गया। इसके साथ ही 12 पशुओं का बधियाकरण भी किया गया।
पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना और पशुपालकों को पशु देखभाल संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान करना है। विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी अन्य ग्रामों में इसी प्रकार के नि:शुल्क शिविर आयोजित किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित