रायपुर , नवंबर 21 -- छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 23 से 25 नवंबर तक छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित कर रहा है।
आवास से जुड़ी सभी सेवाओं और योजनाओं की जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले की तैयारियों को लेकर आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी और हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर अवनीश शरण भी मौजूद रहे।
मेले में आवास लोन के लिए प्रमुख बैंकों के स्टॉल, साइट विजिट की सुविधा, वास्तु परामर्श, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की जानकारी और आधुनिक निर्माण तकनीकों के प्रदर्शन सहित कई आकर्षक फीचर्स शामिल किए गए हैं। आगंतुकों को गिफ्ट वाउचर व हैम्पर भी प्रदान किए जाएंगे।
हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने बताया कि बोर्ड को कर्जमुक्त करने के बाद काम की गति और पारदर्शिता दोनों बढ़ी हैं। बोर्ड अब 2,060 करोड़ रुपये की लागत से 22 जिलों में एक साथ बड़ी आवास परियोजना शुरू कर रहा है-यह बोर्ड के इतिहास की सबसे बड़ी शुरुआत मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष किए गए 600 करोड़ के रिकॉर्ड बिजनेस ने बोर्ड की कार्यप्रणाली में आई सकारात्मक बदलाओं को साबित किया है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बोर्ड को मृतप्राय स्थिति से निकालकर मजबूत स्थिति में लाना सरकार की बड़ी उपलब्धि है। 700 करोड़ रुपये के पुराने कर्ज का निपटारा किया गया और ओटीएस -2 जैसी पहल को जनता से अच्छा समर्थन मिला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब नई नीति के तहत किसी भी परियोजना पर कार्य तभी शुरू होगा, जब कम से कम 30 प्रतिशत बुकिंग सुनिश्चित हो जाएगी।
आवास मेला 23 नवंबर को मुख्यमंत्री साय के शुभारंभ के साथ शुरू होगा और आवास खोजने वालों के लिए यह एक व्यापक और भरोसेमंद अवसर साबित होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित