रायपुर, नवंबर 01 -- छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी को आज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने और मिनी माता के नाम की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने से रोक दिया गया।

आज सुबह जैसे ही पूर्व विधायक जोगी अपने निवास से निकलने लगे, रायपुर पुलिस के एक दल ने, जिसका नेतृत्व सिटी एसपी रमाकांत साहू और टीआई दीपक कुमार पासवान कर रहे थे, उन्हें रोककर नजरबंद कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने अमित जोगी को स्पष्ट किया कि वे "सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और किसी भी व्यक्ति को काले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।" गौरतलब है कि श्री जोगी नए विधानसभा भवन का नामकरण मिनी माता विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ नहीं करने के कारण काला कपड़े पहनकर प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करने की बात की थी, यह बात उन्होंने अपने सिविल लाइंस स्थित आवास में प्रेस वार्ता के दौरान की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित