राजनांदगांव , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र में गौवंश की अवैध तस्करी के एक मामले में राजनांदगांव जिले की छुरिया पुलिस ने महाराष्ट्र के गौवंश के खरीदार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक अन्य तस्कर अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

थाना छुरिया से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र बिंझलेकर (28) निवासी वार्ड नंबर 03, चिचगढ़, थाना चिचगढ़, जिला गोंदिया, महाराष्ट्र है।

पुलिस के अनुसार महेन्द्र बिंझलेकर ही वह खरीदार था, जो पूर्व में गिरफ्तार किए गए मवेशी तस्करों से छत्तीसगढ़ के गौवंश को खरीदता था। गत नौ अक्टूबर की रात में छुरिया पुलिस स्टाफ ने छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र सीमा पार करने की कोशिश कर रही एक महिंद्रा पिकअप को ग्राम भकुर्रा के पास हिकमतअमली से रोककर पकड़ा था। इस दौरान वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था, जबकि वाहन में बैठा एक हेल्पर पकड़ा गया था।

इस संबंध में थाना छुरिया में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिवहन अधिनियम और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने पूर्व में पिकअप हेल्पर संदीप जब्बार मरई और मुख्य आरोपी वाहन चालक डोमेश उर्फ पप्पू मालघाटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस फरार आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी। विवेचना और पतासाजी के दौरान मुख्य आरोपी महेन्द्र बिंझलेकर अपने परिजन के माध्यम से थाने में उपस्थित हुआ। पूछताछ और विवेचना के दौरान आरोपी का अपराध में शामिल होना सिद्ध होने और उसके विरुद्ध साक्ष्य पाए जाने पर, उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि पशु तस्करी के इस अपराध में शामिल एक अन्य फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित