नयी दिल्ली , नवंबर 05 -- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की संस्था कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने छत्तीसगढ़ से पापुआ न्यू गिनी देश के लिए पोषक तत्वों वाले 20 टन चावल की खेप भेजी है।
एपीडा की यहां बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है। यह कदम भारत के कृषि निर्यात को बढ़ाने और देश को उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों के भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।सरकार चावल और फोर्टिफाइड चावल के निर्यात को बढ़ावा दे रही है जिससे राज्य के किसानों और निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान मिल रही है।
एपीडा अध्यक्ष अभिषेक देव ने कहा कि फोर्टिफाइड चावल का निर्यात न सिर्फ भारत की कृषि ताकत दिखाता है, बल्कि कुपोषण मिटाने के लिए विज्ञान के उपयोग का भी उदाहरण है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित