बैकुंठपुर/कोरिया , नवंबर 16 -- छत्तीसगढ़ में पटना थाना क्षेत्र के महोरा ग्राम में रविवार को भयावह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक और युवती की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और वाहन कई टुकड़ों में बंटकर चारों ओर बिखर गया। इस घटना ने आसपास के ग्रामीणों को दहला दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मोटरसाइकिल अत्यधिक गति में थी, जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। नियंत्रण खोते ही बाइक सड़क किनारे जोरदार तरीके से फिसलकर पटरी से बाहर जा टकराई, जिससे दोनों सवारों को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर फैले मोटरसाइकिल के टूटे हिस्सों से हादसे की भयावहता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

घटना की सूचना मिलते ही पटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक युवक और युवती की पहचान की प्रक्रिया जारी है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित