रायगढ़, 04 जनवरी 2026 ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के नगर-निगम सभागार में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की ओर से आयोजित प्रांत स्तरीय शिक्षक सम्मेलन और शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया, जिसमें शिक्षा सुधार पर हुआ व्यापक विमर्श हुआ।
कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। शैक्षिक गोष्ठी के दौरान राष्ट्रहित, शिक्षा हित, शिक्षार्थी हित एवं शिक्षक हित जैसे चार प्रमुख विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। शिक्षकों ने अपने अनुभव और सुझाव साझा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी तथा शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक और अमूल्य परिवर्तन संभव होगा।
सम्मेलन में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की घटती संख्या, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, विद्यालयीन व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने, शैक्षणिक नवाचार तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर मंथन किया गया। शिक्षकों ने व्यक्तित्व निर्माण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सामूहिक रूप से आगे बढ़कर कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपस्थित रायगढ़ के विधायक ने शिक्षक संघ के भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की, जिस पर शिक्षक साथियों ने आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण देखने को मिला। प्रतिभागियों का मानना है कि ऐसे आयोजन छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य और सशक्त शिक्षा व्यवस्था के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित