जगदलपुर/रायपुर , जनवरी 09 -- छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों के लिए नया वर्ष एक बड़ी सौगात लेकर आया है। राज्य सरकार के वित्त विभाग ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ 'स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज' के तहत एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो 4 जनवरी से प्रभावी हो गया है। इससे राज्य के सभी नियमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष बैंकिंग सुविधाओं के साथ ही 1.60 करोड़ रुपये तक का निःशुल्क बीमा कवर मिलेगा।

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अनिल कुमार पाठक ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस योजना की जानकारी अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों तक अनिवार्य रूप से पहुंचाएं, ताकि कोई भी पात्र लाभ से वंचित न रहे।

इस समझौते का सबसे आकर्षक पहलू बीमा सुरक्षा है। कर्मचारियों को बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के एक करोड़ साठ लाख रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा, एक करोड़ रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा तथा दस लाख रुपये का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस मिलेगा। स्थायी पूर्ण विकलांगता पर एक करोड़ रुपये और आंशिक विकलांगता पर अस्सी लाख रुपये का कवर भी प्रदान किया गया है।

बैंकिंग सुविधाओं में न्यूनतम बैलेंस की बाध्यता खत्म कर दी गई है और अन्य बैंकों के एटीएम से निःशुल्क नकद निकासी की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस में 50 से 100 प्रतिशत तक की छूट भी इस पैकेज का हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित