रायपुर , दिसंबर 05 -- छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इस बार सत्र की शुरुआत प्रदेश के दीर्घकालिक विकास एजेंडा 'विजन 2047' के प्रस्तुतीकरण और उस पर विस्तृत विमर्श से होगी।
उन्होंने कहा कि पहले दिन प्रश्नोत्तरकाल और ध्यानाकर्षण सूचनाएं शामिल नहीं होंगी। सत्र की शुरुआत में प्रदेश की विकास यात्रा, आगामी लक्ष्यों और महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं की दिशा में सरकार की प्राथमिकताओं को प्रस्तुत किया जाएगा। प्रस्तुतीकरण के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले बिंदुओं और चर्चाओं का जवाब देंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित