रायपुर , नवंबर 21 -- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा-2024 में उत्तीर्ण सभी प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की अथक मेहनत, अनुशासन और समर्पण ने आज उत्कृष्ट मिसाल पेश की है।

श्री साय ने अपने संदेश में कहा कि युवा प्रशासनिक सेवा में प्रवेश कर सुशासन, पारदर्शिता और संवेदनशील प्रशासन की नई मिसाल स्थापित करेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश के ये नव-चयनित अधिकारी भविष्य में छत्तीसगढ़ के समग्र विकास और सामाजिक न्याय को नई गति देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य और सफल जीवन की मंगलकामनाएँ भी व्यक्त कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित