रायपुर, नवंबर 05 -- नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले राज्योत्सव 2025 के अंतिम दिन राज्य अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष कुल 34 विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।

संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य अलंकरण प्राप्तकर्ताओं की सूची जारी की। इनमें पत्रकारिता, साहित्य, संस्कृति, समाजसेवा, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और प्रशासनिक सेवा जैसे विविध क्षेत्रों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं के नाम शामिल हैं।

सूची के अनुसार,'छत्तीसगढ़ वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान' हीरासिंह मरकाम (कांकेर) को,'गुरु घासीदास सम्मान' भुवनलाल जायसवाल (बेमेतरा) और शशि गायकवाड़ (बलोदाबाजार) को,'गुंडाधुर सम्मान' सुझींद्र यादव (राजनांदगांव) को,'हबीब तनवीर सम्मान' डॉ. कुंवर बिहारी शर्मा (रायपुर) को,तथा 'चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार' डॉ. संदीप कुमार तिवारी (रायपुर) को प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा विभिन्न पुरस्कारों में मछली पालन, सामाजिक चेतना, लोकनृत्य, संस्कृत भाषा, महिला सशक्तिकरण, और प्रवासी भारतीय योगदान जैसे क्षेत्रों में भी सम्मान दिए जाएंगे।

राज्योत्सव 2025 के इस अलंकरण समारोह में राज्य के अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और सांस्कृतिक हस्तियां उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम का आयोजन नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव मैदान में भव्य रूप से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित