रायपुर, अक्टूबर 27 -- छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची संबंधी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान 28 अक्टूबर से शुरू होगा।

चुनाव आयोग के अनुसार इस प्रक्रिया के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर हर घर पर तीन बार दौरा करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर मतदाता पहचान से जुड़े दस्तावेज मांगे जाएंगे और सत्यापन के बाद नामों में सुधार या विलोपन किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सहित सभी जिलों में पहले से ही टॉप-टेबल एक्सरसाइज की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसमें पुरानी और वर्तमान वोटर लिस्ट का मिलान किया गया है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में लगभग 2 करोड़ 80 लाख मतदाता पंजीकृत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित