रायपुर , दिसंबर 07 -- त्तीसगढ परिमण्डल में डाक सेवाओं से संबंधित शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, रायपुर द्वारा परिमण्डल स्तर पर "डाक अदालत" आयोजित की जाएगी। यह अदालत 18 दिसम्बर 2025 (गुरुवार) को शाम 4.00 बजे प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल दोनों माध्यमों से आयोजित की जाएगी।
डाक अदालत में डाक ग्राहकों की विभिन्न श्रेणियों की शिकायतों-जैसे डाक वस्तुओं का वितरण, काउंटर सेवाएँ, लघु बचत योजनाएँ (आर.डी., बचत बैंक, बचत पत्र आदि), रजिस्ट्री, व्ही.पी. पार्सल, एक्सप्रेस पार्सल, स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर, डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा-का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।
ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतें, यदि कोई हो, तो संबंधित प्रकरण का पूर्ण विवरण सहित 16 दिसम्बर 2025 को दोपहर 2.00 बजे तक कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, छत्तीसगढ़ परिमण्डल, रायपुर में प्रस्तुत करें। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त शिकायतें इस डाक अदालत में सम्मिलित नहीं की जाएँगी।
डाक अदालत का आयोजन कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, छत्तीसगढ़ परिमण्डल, रायपुर जी.पी.ओ. बिल्डिंग, द्वितीय तल, जय स्तंभ चौक, रायपुर स्थित कार्यालय में किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित