नारायणपुर , अक्टूबर 08 -- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 16 माओवादियों ने आत्म समर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में सात महिला नक्सली हैं। इन माओवादियों पर 70 लाख रुपये का इनाम घोषित था और इनमें 'कंपनी नंबर एक' का डिप्टी कमांडर रतन भी शामिल है।

जिले के पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुरिया ने बुधवार को बताया कि माड़ क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षाबल ने तलाश अभियान शुरू किया था। इलाके में शिविरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में माओवादियों के मन में अब डर है कि कहीं मुठभेड़ में उनकी मौतें न हों।

मौतों का डर और राज्य सरकार की आत्म समर्पण नीति की वजह से बड़ी संख्या में आज नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक का मानना है कि आत्मसमर्पण करने वाले इन माओवादियों से मिली सूचनाओं के आधार पर अन्य माओवादियों की तलाश अभियान और गिरफ्तारी में सफलता मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित