रायपुर , नवंबर 15 -- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को धान खरीदी के शुभारंभ पर कहा, "भोर की सुनहरी किरणों के साथ छत्तीसगढ़ की धरती पर आज एक नई शुरुआत हुई है। धान खरीदी हमारे किसान भाइयों की मेहनत और सरकार पर उनके विश्वास का उत्सव है।"मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की आत्मा किसान हैं और उनकी मेहनत को सम्मान देने के लिए 15 नवंबर से पूरे प्रदेश में धान खरीदी व्यवस्थित, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है। सभी जिलों में आधारभूत व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि हर किसान बिना किसी परेशानी के धान विक्रय कर सके।
श्री साय ने बताया कि तुंहर टोकन एप, जीपीएस आधारित परिवहन, सतर्क एप, कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर जैसी तकनीकें पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने कहा, "हमारा संकल्प स्पष्ट है: किसान को सुविधा, सम्मानजनक खरीदी और समय पर भुगतान।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्धि का यह सफर आज नई उम्मीद और किसानों के अटूट विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित