एमसीबी , दिसंबर 12 -- छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) विकासखंड के ग्राम पंचायत कतवार के कुदरी एवं देवसिल गांव में लंबे समय से चल रहे पेयजल संकट को कम करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित हैंडपंप मरम्मत अभियान से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कई मोहल्लों में खराब पड़े हैंडपंपों की त्वरित मरम्मत से ग्रामीणों को दैनिक जीवन में पेयजल संकट से राहत मिली है। अभियान के दौरान अनेक निष्क्रिय हैंडपंप पुनः चालू हुए, जिससे गांवों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुचारु होने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित