रायपुर, सितंबर 25 -- छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित आदिवासी अंचलों में विकास की रफ्तार तेज करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर स्पर्श योजना पर काम कर रही हैं। इस योजना के तहत दुर्गम व वंचित गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जा रहा है। राज्य के सात नक्सल प्रभावित जिलों में 2500 किलोमीटर सड़कें निर्माणाधीन हैं।

अल्प प्रवास पर जगदलपुर गए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन सड़कों के बारे में आम लोगों को बताया। साथ ही, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह भी बताया कि बस्तर के विकास के लिए रुपयों की कोई कमी नहीं है।

हाल ही में छत्तीसगढ़ को इस योजना के अंतर्गत लगभग 195 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। राशि से बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जैसे इलाकों में नई सड़कें और पुल तैयार किए जाएंगे। इससे न केवल ग्रामीणों को आवाजाही और स्वास्थ्य-शिक्षा जैसी सुविधाओं तक आसान पहुंच मिलेगी, बल्कि सुरक्षा बलों की गतिविधियाँ भी और अधिक सुगम हो सकेंगी।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अब तक नक्सल प्रभाव वाले कई गांवों में सड़कें न होने से शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार तक पहुंच बेहद कठिन थी। वहीं, बरसात के दिनों में ये इलाके पूरी तरह कट जाते थे। स्पर्श योजना इन समस्याओं का स्थायी समाधान साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित