बीजापुर , दिसंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपटनम इलाके में सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ी माओवादी साजिश नाकाम कर दी गई। माओवादी विरोधी अभियान के तहत चलाए जा रहे एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन के दौरान केरिपु 214 वाहिनी की टीम ने 20 किलोग्राम और 5 किलोग्राम वजनी दो शक्तिशाली आईईडी बरामद किए, जिन्हें सुरक्षा मानकों के अनुरूप मौके पर ही सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, केरिपु 214 वाहिनी की टीम एफओबी कांडलापर्ती-2 से गश्त एवं सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। अभियान के दौरान डिमाइनिंग कार्रवाई करते समय बीडीडी टीम को संदिग्ध स्थान पर विस्फोटक होने के संकेत मिले। सावधानीपूर्वक तलाशी लेने पर 20 किलोग्राम और 5 किलोग्राम वजन के दो आईईडी बरामद किए गए। इसके साथ ही काले तिरपाल में लिपटे एक कंटेनर से 110 नग सुतली बम (पटाखा) भी जब्त किए गए।

सुरक्षा बलों ने तत्काल इलाके को सुरक्षित घेराबंदी में लेकर आम नागरिकों की आवाजाही रोकी और विस्फोटक निरोधक दस्ते की सहायता से दोनों आईईडी को निर्धारित सुरक्षा प्रक्रिया के तहत मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित