बेमेतरा , नवंबर 15 -- छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर शनिवार को धान खरीदी सीजन का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है।

बेमेतरा स्थित सेवा सहकारी समिति में भी धान खरीदी की शुरुआत हुई जिसमें बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और किसानों के साथ धान खरीदी सीजन का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक साहू द्वारा भगवान बलराम की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद उन्होंने किसानों को मिठाई खिलाकर और पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने इस मौके को ''किसानों का पर्व'' बताते हुए सभी किसानों को शुभकामनाएं दीं।

धान खरीदी की औपचारिक शुरुआत किसानों रामकुमार और संतुराम द्वारा लाए गए पहले 26 क्विंटल 40 किलो धान की तुलाई के साथ की गई। खरीदी केंद्र में सुबह से ही किसानों में उत्साह का माहौल देखा गया।

किसानों की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र में तुलाई मशीन, टोकन व्यवस्था, पर्याप्त स्टाफ की तैनाती सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित की गई थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित