राजनांदगांव , सितम्बर 18 -- ) कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था में किसानों को जान बूझकर परेशानी में डालने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार का समर्थन दर पर धान खरीदने का बिल्कुल भी मन नहीं है। वह किसानों को तरह तरह से परेशानी में डालते हुए औपचारिकता निभा रही है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी ने कहा कि जिले सहित प्रदेश भर के सोसायटियों के धान उपार्जन केंद्रों के समिति प्रबंधकों, कम्प्यूटर ऑपरेटरों , चौकीदारों आदि भाजपा सरकार से पहले ही नाराज थे। उन्होंने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की थी। सरकार ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना छोड़ कर दबाव और दमन की राजनीति की। गुस्साए कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। सोसाइटियों व उनके धान उपार्जन केंद्रों में हमाल तौलैया भी शासन से खफ़ा हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित