बीजापुर , नवम्बर 08 -- चुनाव आयोग के निर्देशानुसार देशभर में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (एसआईआर) अभियान के तहत बीजापुर जिले में मतदाता गणना पत्रक वितरण कार्य जोर-शोर से जारी है।
इसी क्रम में बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 165 बीजापुर-4 में शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा को संबंधित बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) द्वारा गणना पत्रक प्रदान किया गया।
यह अभियान चार नवम्बर से प्रारंभ होकर चार दिसम्बर तक चलेगा। इस अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और वर्ष 2025 की मतदाता सूची में दर्ज नामों के आधार पर पूर्व मुद्रित गणना पत्रक की दो प्रतियाँ मतदाताओं को प्रदान की जा रही हैं।
इन गणना पत्रकों में प्रत्येक मतदाता का मतदान केंद्र क्रमांक, सरल क्रमांक, नाम, पता और अन्य विवरण पहले से दर्ज हैं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बीएलओ गणना पत्रक के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और आवश्यक जानकारी भी एकत्र कर रहे हैं। इनमें से एक प्रति बीएलओ अपने पास सुरक्षित रखेंगे जबकि दूसरी प्रति मतदाता को पावती स्वरूप दी जाएगी, जिसे मतदाता को आगे के सत्यापन हेतु सुरक्षित रखना आवश्यक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित