रायपुर, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ राज्य की बेटियों को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने घोषणा की है कि अब सरकारी स्कूल से 12वीं पास करने वाली और कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को सरकार हर साल 30 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी।

इस योजना का उद्देश्य छात्राओं की पढ़ाई में आर्थिक बाधाएं दूर करना और उन्हें उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसी भी लड़की की शिक्षा सिर्फ पैसों की कमी के कारण अधूरी न रहे।

पात्र छात्राओं के लिए जल्द ही पंजीयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन ऑनलाइन और कॉलेज स्तर पर किए जा सकेंगे। योजना को पारदर्शी और सरल रखने का भरोसा भी सरकार ने दिया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल न केवल शिक्षा को नई दिशा देगी, बल्कि राज्य में महिला सशक्तिकरण और अवसर समानता को भी मजबूत करेगी। इस सहायता से छात्राएं कॉलेज में न सिर्फ निश्चिंत होकर पढ़ाई कर पाएंगी बल्कि भविष्य निर्माण की राह में भी आगे बढ़ेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित