दुर्ग , नवम्बर 03 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तीन नाबालिग बाल संप्रेक्षण गृह से भाग गए है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।

भागने वाले में एक नाबालिग हत्या, दूसरा लूट और तीसरा अन्य मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था। तीनों नाबालिग रविवार रात दीवार फांदकर भाग निकले। जिसकी भनक लगते ही प्रबंधन ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चों के बाल सुधार गृह से भागने की सूचना मिली है। आगे विधिवत कार्रवाई की जा रही है। नाबालिगों की तलाश में कई टीमें गठित की गई है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चे कहीं उनके संपर्क में तो नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बाल संप्रेषण गृह से नाबालिगों के भागने की घटनाएं हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित