जशपुर , नवंबर 10 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के भिंजपुर गांव में सोमवार को एक व्यक्ति की लाश सूटकेस के अंदर मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक की पत्नी ने ही उसकी हत्या कर शव को सूटकेस में पैक करने के बाद फरार हो गयी है।

जशपुर पुलिस ने बताया कि थाना दुलदुला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी सक्रिय तलाश जारी है।

पुलिस ने आज बताया कि प्रार्थी विनोद मिंज (45), निवासी ग्राम भिंजपुर ने 09 नवंबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसका छोटा भाई संतोष भगत (43) आरोपी पत्नी के साथ अलग घर में रहता था। उनके तीनों बच्चे शादीशुदा हैं और बाहर रहते हैं। मृतक की पत्नी मुंबई में काम करती थी और बीच-बीच में गांव आती रहती थी।

लगभग दो दिन पहले, सात नवंबर को दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान उनकी मंझली बेटी, जो कोरबा में रहती है, को मां का फोन आया। उसने फोन पर माता-पिता के बीच झगड़े की आवाज सुनी, पर किसी ने बात नहीं की और फोन काट दिया।

अगले दिन पत्नी ने उसी बेटी को फोन कर बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है और शव को कम्बल में लपेटकर सूटकेस में बंद कर दिया है। बेटी घबरा गई और नौ नवंबर को अपने पति के साथ भिंजपुर पहुंचकर यह बात अपने चाचा विनोद मिंज को बताई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दुलदुला पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के घर की तलाशी ली। वहां एक बड़ा गहरे लाल रंग का ट्रॉली सूटकेस बैग मिला। गवाहों की मौजूदगी में सूटकेस खोला गया, जिसमें संतोष भगत का शव कम्बल से ढका हुआ पाया गया।

पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

इस मामले में आरोपी महिला घटना के बाद से फरार है। पुलिस की टीमें उसकी सक्रिय तलाश में लगी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित