मोहला , जनवरी 04 -- क्षणिक क्रोध और नशे में पिता ने बीते शुक्रवार रात गुस्से में आकर अपनी बंदूक से जवान बेटे को गोली मार दी और आत्मग्लानि में एवं कानून के डर से खुद भी मौत को गले लगा लिया। बेटे की हत्या और पत्नी को घायल कर फरार हुए आरोपी संत कुमार की लाश घटनास्थल से कुछ ही दूर जंगल में एक डूमर के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली। पुलिस ने आरोपी के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर ने घटना का खुलासा करते हुए रविवार को कहा कि शुक्रवार रात वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी संत कुमार (48 वर्ष) अपनी बंदूक लेकर जंगल की ओर भाग गया था। पुलिस और ग्रामीणों की टीमें पिछले दो दिनों से उसकी तलाश कर रही थीं।
अंततः घटना के तीसरे दिन, आरोपी का शव वारदात वाली जगह (ईंट भट्ठा) से कुछ ही दूरी पर जंगल में मिला। ऐसा प्रतीत होता है कि बेटे की हत्या के बाद आरोपी जेल जाने से बचने के लिए आत्महत्या कर ली। यह पूरा मामला अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के ग्राम कुवारदल्ली का है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित