कांकेर , अक्टूबर 25 -- छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के उसूर ब्लॉक के नेल्ला कांकेर गांव में आज पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने दो युवकों की हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान रवि कट्टम और रवि सोढ़ी के रूप में हुई है। दोनों ही इसी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस बल मौके के लिए रवाना हुआ है। मामले में पुलिस के द्वारा तस्दीक की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित