रायपुर , नवंबर 25 -- ) छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट बुधवार से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। उनका यह दौरा मुख्य रूप से प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की समीक्षा पर केंद्रित होगा। श्री पायलट के आगमन से पहले ही प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमा गया है और इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने दिखाई दे रही हैं।
भाजपा नेताओं ने मंगलवार को रायपुर में बातचीत के दौरान कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस एसआईआर को लेकर कांग्रेस जनता के बीच अनावश्यक भ्रम पैदा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रक्रिया का पालन भी करती है और विरोध भी-इससे उसका दोहरा चरित्र सामने आता है।
श्री देव के अनुसार, मतदाता सूची में केवल वास्तविक मतदाताओं के नाम होना लोकतंत्र की बुनियादी आवश्यकता है लेकिन कांग्रेस इसे लेकर गलत कहानी गढ़ रही है।
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एसआईआरको लागू करना एक नैतिक जिम्मेदारी है, ताकि प्रदेश में फर्जी या बाहरी मतदाताओं का पंजीकरण न हो। उन्होंने बताया कि बिहार में भी कांग्रेस ने इसी तरह के आरोप लगाए थे लेकिन आज तक किसी एक मतदाता के नाम कटने की शिकायत प्रमाण सहित सामने नहीं आई।
श्री देव ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति का गठन जल्द किया जाएगा और इसमें सभी समाजों व वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।
सूरजपुर में छात्र को होमवर्क न करने पर पेड़ से बांधने की घटना पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मामला गंभीर है और सरकार ने जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की राज्य सरकार में कोई जगह नहीं है।
दिल्ली और जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में लगाए गए कथित नारे पर सांसद पांडेय ने कहा कि नक्सलवाद का सफाया अंतिम चरण में है, जिसके कारण इसके शहरी समर्थक अब परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग नक्सली विचारधारा की आड़ में सालों से "धंधा" चला रहे थे और अब नेटवर्क व विदेशी फंडिंग रुकने से हताश हैं।
उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तय समयसीमा से पहले ही लाल गलियारा समाप्ति की ओर बढ़ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित