एमसीबी , दिसंबर 04 -- छत्तीसगढ़ में गुरुवार को उपार्जन केन्द्रों से कुल 14,969.20 क्विंटल धान खरीदा गया, जिसमें समिति द्वारा 12,074.40 क्विंटल तथा टोकन ऐप के जरिये 2,894.80 क्विंटल धान खरीदा गया।

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक धान खरीदी और 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किए जाने के निर्णय ने किसानों में नए विश्वास और आर्थिक मजबूती की भावना जगाई है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में खरीदी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सरल और सहज बनाने के प्रयासों का सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है। समर्थन मूल्य एवं समयबद्ध भुगतान ने किसानों की आय में वृद्धि की है, जिससे ग्रामीण बाजारों में रौनक बढ़ी है और कृषि संबंधी गतिविधियों में तेजी आई है।

जिला जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सभी 25 उपार्जन केंद्रों में आज धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हुई। कुल 310 टोकन जारी किए गए, जिनमें से 255 समिति द्वारा तथा 55 टोकन ऐप के माध्यम से किसानों को प्रदत्त किए गए। प्रशासनिक स्तर पर की गई व्यवस्थाओं और टोकन प्रणाली की पारदर्शिता के कारण किसानों को बिना किसी बाधा के धान बेचने की सुविधा मिली।

अधिकारी ने बताया कि आज कुल 14,969.20 क्विंटल धान खरीदा गया, जिसमें समिति द्वारा 12,074.40 क्विंटल तथा टोकन ऐप के माध्यम से 2,894.80 क्विंटल धान खरीदा गया। उपार्जन केंद्रवार खरीदी में केल्हारी से 1,069.60 क्विंटल, सिंगरौली से 962.60 क्विंटल, माड़ीसरई से 919.20 क्विंटल, जनकपुर से 905.40 क्विंटल, कौड़ीमार से 752.00 क्विंटल, डोड़की से 743.60 क्विंटल और खड़गवां से 791.40 क्विंटल खरीदा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित