रायपुर , जनवरी 26 -- छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया गया। राजधानी रायपुर से लेकर संभागीय मुख्यालयों तक देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।

राजधानी रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई।

वहीं बिलासपुर जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने झंडा फहराकर कर परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री साय प्रदेश के दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री बने, जिन्होंने बिलासपुर के पुलिस मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

इधर दुर्ग में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुर्ग साइंस कॉलेज से प्रभात रैली निकाली गई। रैली में कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं एनसीसी कैडेट्स ने सहभागिता की। रैली के माध्यम से देशभक्ति और संविधान के मूल्यों का संदेश दिया गया।

राज्यभर में विभिन्न शासकीय, शैक्षणिक और सामाजिक संस्थानों द्वारा झंडा फहराने का कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं राष्ट्रभक्ति से जुड़े आयोजन किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित