रायपुर , जनवरी 04 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर सामने आई खींचतान को लेकर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने रविवार को कहा कि यह घटनाक्रम कांग्रेस में गहराते विभाजन को उजागर करता है।
मिश्रा के अनुसार कांग्रेस अब कई धड़ों में बंट चुकी है, जहां अलग-अलग नेता अपनी-अपनी राह पर हैं और किसी के बयानों का कोई भरोसा नहीं रह गया है, आने वाले वर्षों में कांग्रेस में और भी अंतर्विरोध सामने आ सकते हैं।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के नाम परिवर्तन को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक मिश्रा ने कहा कि योजना की केवल पहचान बदली गई है, काम और बजट में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान व्यवस्था में पहले की तुलना में अधिक रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि राम का नाम और गांधीजी की विचारधारा को लेकर कांग्रेस का विरोध समझ से परे है।
'जी राम जी' योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस के पास जनहित के मुद्दों पर कोई ठोस एजेंडा नहीं बचा है, इसलिए वह बेवजह विरोध कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित