रायपुर, अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में नई टीम गठन की प्रक्रिया अभी अधूरी है।
प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पिछले माह अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की थी और इसके साथ ही पार्टी के सात मोर्चों के अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए थे। नियमों के अनुसार, मोर्चा अध्यक्षों को इस माह के अंत तक अपनी कार्यकारिणी बनानी थी, लेकिन नवरात्रि और सेवा पखवाड़ा जैसे बड़े कार्यक्रमों के चलते इस काम में देरी हो गई।
अब जबकि नवरात्रि संपन्न हो चुकी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक मोर्चों की सूची सामने आ सकती है। अध्यक्षों ने टीम की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है और फाइनल सूची संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मंजूरी के बाद ही जारी होगी।
जानकारी के मुताबिक नई टीम के ऐलान के तुरंत बाद 31 अगस्त को राष्ट्रीय नेताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक में संगठन को समयबद्ध तरीके से मजबूत करने और कार्यकारिणी बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद अब तक न तो मोर्चों की और न ही सभी जिलों की कार्यकारिणी घोषित हो पाई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित