जगदलपुर, दिसम्बर 14 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन दरों में किए गए व्यापक सुधारों को जनहितैषी बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर पंजीयन प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और आमजन के अनुकूल बनाया जा रहा है। इसी क्रम में गाइडलाइन दरों को लेकर विभिन्न हितधारकों से प्राप्त सुझावों और आपत्तियों पर विचार कर केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
केदारनाथ गुप्ता ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में 1400 वर्ग मीटर तक भूखंडों पर लागू इंक्रीमेंटल गणना व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। अब नगर निगम क्षेत्र में 50 डेसिमल, नगर पालिका में 37.5 डेसिमल तथा नगर पंचायत में 25 डेसिमल तक स्लैब दर से मूल्यांकन होगा। बहुमंजिला भवनों में फ्लैट, दुकान और कार्यालय के अंतरण पर सुपर बिल्ट-अप एरिया के स्थान पर केवल बिल्ट-अप एरिया के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा, जिससे मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही बेसमेंट व प्रथम तल पर 10 प्रतिशत और द्वितीय तल एवं उससे ऊपर 20 प्रतिशत की कमी के साथ मूल्यांकन का प्रावधान किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित