रायपुर , नवम्बर 15 -- आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कोंडागांव से अपनी प्रदेश स्तरीय "छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा" का शुभारंभ किया। यह यात्रा 15 से 19 नवम्बर तक चलेगी और रायपुर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा मार्ग से होते हुए जगदलपुर में संपन्न होगी। यात्रा की शुरुआत रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।

आम आदमी पार्टी के नव-नियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल के नेतृत्व में निकली इस यात्रा को रायपुर से आगे धमतरी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत दिया। पार्टी ने बताया कि यह यात्रा सभी लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी, ताकि प्रदेशभर में जनता तक पार्टी के संदेश और योजनाओं को पहुंचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित