रायपुर , जनवरी 03 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की है। उन्होंने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार की दूरदर्शी नीतियों और योजनाबद्ध प्रयासों के चलते छत्तीसगढ़ तेजी से पर्यटन विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री साय छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। बस्तर एवं सुदूर वनांचल क्षेत्रों में स्थानीय संस्कृति, परंपरा और जनजीवन को पर्यटन से जोड़ने हेतु होम स्टे जैसी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित