रायपुर , नवंबर 28 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहे तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक (डीजीपी-आईजी) कॉन्फ्रेंस को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार को कहा कि यह आयोजन राज्य के बढ़ते महत्व और तैयारियों को दर्शाता है।
श्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लगातार छत्तीसगढ़ आगमन यह संकेत देता है कि राज्य अब राष्ट्रीय प्राथमिकताओं में मजबूती से स्थापित हो चुका है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा, "छत्तीसगढ़ अब छोटे राज्यों की सूची में नहीं आता, यह एक विकसित और सक्षम राज्य बन चुका है। राज्य का रजत जयंती वर्ष चल रहा है और पहली बार डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस जैसे बड़े आयोजन की मेजबानी करना हमारे लिए सम्मान की बात है।"नक्सलवाद पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में सरकार की रणनीति ने अच्छा परिणाम दिया है। सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा है और कई क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों में कमी आई है।
श्री कश्यप ने "मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नक्सलियों को बड़ी संख्या में निष्क्रिय किया गया है और कई इलाकों को नक्सलमुक्त घोषित किया गया है।"कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट द्वारा राज्य की कानून-व्यवस्था पर उठाए गए सवालों पर कैबिनेट मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब ठोस मुद्दों की कमी दिख रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मोर्चे पर सरकार के काम ने जमीनी हालातों में बड़ा बदलाव लाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित