जगदलपुर , जनवरी 06 -- छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई शृंखला की शुरुआत की है। अपने क्षेत्रीय दौरे के दौरान उन्होंने मंगलवार को विभिन्न ग्रामों में कुल 24 करोड़ 53 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इनमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संसाधन और सामुदायिक भवनों से जुड़े कार्य शामिल हैं।

मंत्री ने मर्दापाल क्षेत्र में जल संसाधन विभाग द्वारा स्टॉपडैम निर्माण, लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य मार्गों के डामरीकरण, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण तथा देवगुड़ी संरक्षण कार्यों का शुभारंभ किया। गोंदियापाल में 3.13 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण और सामुदायिक भवन जैसे कार्यों का भी भूमिपूजन किया गया।

बड़ेआमाबाल एवं तारागांव में 3.70 किलोमीटर सड़क निर्माण, अटल डिजिटल सुविधा केंद्र, मुक्तिधाम, जलाशय बांध पर कार्य तथा महतारी सदन का लोकार्पण भी किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया।

जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार समूचे बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बस्तर अंचल में 15,000 प्रधानमंत्री आवास, 45 नए आंगनबाड़ी केंद्र, पीएससी भवन और नए स्वास्थ्य केंद्रों को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को होटल मैनेजमेंट, फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित