रायपुर , नवंबर 19 -- छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग में पदोन्नति परीक्षा को लेकर उठे सवालों के बीच बुधवार सुबह एसीबी-ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के कई जिलों में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ठिकानों पर की गई है जिन्होंने पटवारी से राजस्व निरीक्षक (आरआई) बनने की परीक्षा में हिस्सा लिया था।
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, जगदलपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और बिलासपुर सहित करीब 20 से अधिक ठिकानों पर टीमों ने रिकॉर्ड एवं दस्तावेज़ खंगाले। 2024 में आयोजित हुई इस पदोन्नति परीक्षा में सरकार को बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हुईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित