रांची , दिसंबर 02 -- झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पलामू में 'खेलो यार' सट्टा एप हुए पर्दाफाश को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
श्री मरांडी ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार के संरक्षण में कहीं अवैध लॉटरी का जाल फैलाया जा रहा है, तो कहीं ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि,छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टा ऐप की तर्ज पर अब झारखंड के युवाओं को भी सट्टेबाजी की ओर धकेला जा रहा है। पलामू जिले में 40,000 करोड़ के सट्टा बाजार नेटवर्क का उद्भेदन हुआ है।
पलामू धीरे-धीरे झारखंड के नए आपराधिक केंद्र के रूप में उभरता दिखाई दे रहा है। कोयला तस्करी, साँप के ज़हर की अवैध तस्करी जैसे अपराध को तो अंजाम दिया ही जा रहा है, अब इनके साथ बड़े सट्टा नेटवर्क के खुलासे ने हालात को और गंभीर बना दिया है।
हेमंत सरकार के संरक्षण में कहीं अवैध लॉटरी का जाल फैलाया जा रहा है, तो कहीं ऑनलाइन-ऑफलाइन सट्टेबाजी तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में व्याप्त घोर बेरोज़गारी के कारण युवा आसानी से इस गलत रास्ते की ओर आकर्षित होते हैं और सटोरियों के प्रभाव में आकर कई तरह की बुरी आदतों के शिकार बन जाते हैं।
@हेमंतसोरेनजेएमएमजी, अपने आर्थिक स्वार्थ के लिए युवाओं का जीवन बर्बाद मत करिए। नशीली दवाओं के खऱीद फरोख्त, सट्टेबाजी, लॉटरी पर सख्त कार्रवाई कर युवाओं को नशे और जुए की लत से बचाईए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित