मनेंद्रगढ़ , अक्टूबर 29 -- त्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में बुधवार को गोपाष्टमी का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।

सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों और कृष्ण गौशाला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जहाँ लोगों ने गौ माता की पूजा-अर्चना कर गौ-सेवा और संरक्षण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर गौ माता को विशेष स्नान कराया गया, तिलक लगाया गया और फूल, गुड़ तथा चारे का भोग लगाया गया। शहर के कई स्थानों पर भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजन हुए, जिनमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गौशाला में दान-पुण्य के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ बड़ी संख्या में लोगों ने गौ सेवा में अपना योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित